नयी दिल्ली 10 फरवरी (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को यहां रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की ओर से आयोजित ‘सुशासन महोत्सव 2024’ को संबोधित किया।
इस अवसर पर, उपराज्यपाल ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुशासन से सुशासन तक जम्मू-कश्मीर की परिवर्तनकारी यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,“सुशासन राष्ट्र की प्रगति की कुंजी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘नागरिक-प्रथम’ के मंत्र और मार्गदर्शक सिद्धांत ने जम्मू-कश्मीर के सुशासन के नए मॉडल को विकसित करने के लिए प्रेरित और मदद की है, जिसे ‘फ्यूचर रेडी गवर्नेंस’ कहा जाता है।”