नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य)पवन प्रताप सिंह की शानदार हैट्रिक की मदद से सीआईएसएफ प्रोटेक्टर ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 5-0 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक दर्ज किए। सीआईएसएफ के लिए संतोष कुमार और शक्ति नाथ ने एक एक गोल जुटाए। वहीं दिन के दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स ने डीपीएल की फिसड्डी टीम यूनाइटेड भारत को 4- 0 से पीट कर गढ़वाल और सीआईएसएफ के बराबर 13 अंक बना लिए हैं। विजेता टीम को प्रतिद्वंद्वी ने जैसे तैसे थामे रखा लेकिन दूसरे हॉफ में रॉयल ने अपनी ख्याति के अनुरूप खेलते हुए मैच का रुख पलट
दिया।