चेन्नई 24 अप्रैल (कड़वा सत्य) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कड़वा सत्य में कहा, “हम टीम कॉम्बिनेशन और लय दोनों को प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं। हम कुछ एरिया में थोड़े असहज हैं। हालांकि हम जल्द समाधान ढूंढने की जल्दबाजी में भी नहीं है। हमारी यही प्रयास है कि हम खिलाड़ियों के सटीक कॉम्बिनेशन को ढूंढ लें जो टूर्नामेंट के बैक एंड में हमारे काम आ सकें।”