बैंगलुरु 18 मई (कड़वा सत्य) चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 68वें मैच में शनिवार को टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये दोनो टीमों के लिये यह मैच अति महत्वपूर्ण है। आरसीबी ने पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पिछले पांच मैचों में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग के खिलाफ मैच गंवायें हैं।