नयी दिल्ली, 10 जून (कड़वा सत्य) बहुराष्ट्रीय कंपनी सीग् के रॉयल स्टैग ने क्रिकेट और उसके वैश्विक प्रशंसकों के जुड़ाव व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपनी साझेदारी का चार वर्षों के लिए विस्तार किया है।
इस अवसर पर परनोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा, “रॉयल स्टैग हमेशा से ही अपनी ब्रांड फिलॉसफी ‘लिव इट लार्ज’ पर कायम रहा है, जो लोगों को बड़े सपने देखने और अपनी तकदीर का निर्माता बनने के लिए प्रेरित करती है। क्रिकेट के साथ हमारी यात्रा वर्ष 2000 में शुरू हुई और तब से हमने खेल के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत किया है, जिससे देशभर में क्रिकेट फैंस पर हमारा बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। हम आईसीसी के साथ अपनी साझेदारी रिन्यू करके खुश है क्योंकि यह ब्रांड को क्रिकेट के कट्टर फैंस को हर जगह ‘लिव इट लार्ज’ अनुभव प्रदान करते रहने में सक्षम बनाता है।”