नयी दिल्ली, 04 जनवरी (कड़वा सत्य) आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय समावेशी विकासशील गठबंधन (इंडिया गठबंधन) के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति ने अपना फैसला ले लिया है और इस बारे में पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है।
कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने गुरुवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति के फैसले से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को अवगत करा दिया गया है और पार्टी नेतृत्व अब इस बारे में गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लेगा।