नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां यूएसआईएसपी फोरम के अध्यक्ष जॉन टी चैंबर्स के नेतृत्व में फोरम के सदस्यों के साथ बातचीत की।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर कहा कि इस दौरान वित्त मंत्री ने भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि, हमारे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और बीमा, आवास, संक्रमणकालीन और नवीकरणीय ऊर्जा, रसायन, महत्वपूर्ण खनिजों, स्टार्टअप में बढ़ते निवेश की संभावनाओं और भारत को व्यापार करने के लिए एक अनुकूल गंतव्य बनाने की प्रतिबद्धता के बारे में बात की।