नयी दिल्ली 17 सितंबर (कड़वा सत्य) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां रेल मंत्रालय के चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय की समीक्षा की और लोगों के लिए जीवन की सुगमता पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर देने के साथ ही क्षमता वृद्धि, सुरक्षा और यात्री सुविधा के काम में तेजी लाने के लिए कहा।
श्रीमती सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष में रेल मंत्रालय के पूंजीगत व्यय की समीक्षा के लिए दूसरी बैठक की अध्यक्षता की और मौजूदा रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण और विद्युतीकरण तथा पूंजीगत व्यय के अनुसार नई रेलवे लाइनें बिछाने पर जोर दिया। यह बैठक उन समीक्षा बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा है जो केंद्रीय बजट में महत्वपूर्ण पूंजीगत व्यय वाले मंत्रालयों/विभागों के साथ निर्धारित की गई हैं।