नयी दिल्ली 09 जून (कड़वा सत्य) देश की पहली वित्त मंत्री के रूप में पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा करने वाली और कोरोना महामारी के प्रभावों से भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली है। श्रीमती सीतारमण ने 31 मई 2019 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और भारत के 28वें वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री के रूप में भी सेवा दी है।