रांची, 25 जनवरी (कड़वा सत्य)झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने आज मिलीजुली परेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। वहीं उपराजधानी दुमका के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। निजी कंपनियों को 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक 27 हजार युवाओं को नियुक्ति प्रदान की गई। सरकारी क्षेत्र में विभिन्न विभागों में 45 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है।
विनय
जारी