नयी दिल्ली, 13 जून (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने कहा है मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में हुई धांधली को लेकर सरकार का रवैया ढुलमुल है और इसको लेकर उसे आत्मचिंतन करने की ज़रूरत है इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सीबीएसई से जांच कराई जानी चाहिए।
पार्टी का कहना है कि यह 24 लाख बच्चों के भविष्य से जुड़ा मामला है और इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी- एनटीए खुद शक के घेरे में है तो उससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती इसीलिए सीबीआई इस मामले की जांच करें और यदि सीबीआई आना कानी करती है तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में इसकी जांच होनी चाहिए।