नयी दिल्ली, 18 जुलाई (कड़वा सत्य) सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी नितिन दीप ब्लग्गन की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई )की संयुक्त निदेशक के तौर पर प्रतिनियुक्ति की अवधि को दो साल बढ़ाने का निर्णय है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी)की ओर से गुरुवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों से संबंधित समिति ने आईपीएस के 2003 बैच के राजस्थान काडर के अधिकारी श्री ब्लग्गन की सीबीआई के संयुक्त निदेशक पद पर प्रतिनियुक्ति की अवधि को दो साल बढ़ाने के विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।