नयी दिल्ली 13 मई (कड़वा सत्य) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में इस बार 87.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम के अनुसार 91.52 प्रतिशत सफलता के साथ लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। उत्तीर्ण छात्रों का अनुपात 85.12 प्रतिशत रहा। उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) श्रेणी में 50 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा में 122170 छात्राें को पूरक परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है। इस बार 24068 परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।