दमिश्क, 29 मार्च (कड़वा सत्य) इजरायली सेना ने गुरुवार को सीरियाई क्षेत्रों पर हवाई हमले किए, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए।
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार को शाम करीब 5:50 बजे इज़रायली सेना ने दमिश्क के ग् ीण इलाके में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाते हुए कब्जे वाले सीरिया के गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला शुरू किया।
इस बीच, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने अतिरिक्त विवरण प्रदान किया और कहा कि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह से जुड़े पांच सीरियाई लड़ाके घायलों में शामिल हैं।
ये लड़ाके दमिश्क के दक्षिणी ग् ीण इलाके में सैय्यदा ज़ैनब के पास अल-बहदालियाह क्षेत्र में इजरायली हमले के तहत आए मुख्यालय के लिए गार्ड के रूप में काम कर रहे थे।
वेधशाला ने कहा कि उसने 2024 की शुरुआत के बाद से सीरियाई क्षेत्रों में इजरायल की ओर से किए गए 27 हमले दर्ज किए हैं, जिनमें 19 हवाई और आठ जमीनी हमले शामिल हैं।
वेधशाला रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों के कारण हथियार और गोला-बारूद डिपो, मुख्यालय, केंद्र और वाहनों सहित लगभग 55 लक्ष्य क्षतिग्रस हुए और नष्ट हो गए, जबकि 60 सैन्य कर्मियों की जान चली गई और 48 अन्य घायल हुए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, इजरायली हमलों में 10 नागरिकों की जान चली गई और 10 अन्य घायल हुए हैं।
संतोष
कड़वा सत्य