दमिश्क, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) सीरिया के सैन्य संचालन प्रशासन ने बुधवार को संक्रमणकालीन अवधि के दौरान अहमद अल-शरा को राष्ट्रपति नियुक्त करने की घोषणा की, जिससे उन्हें स्थायी संविधान की पुष्टि होने तक अंतरिम विधान परिषद स्थापित करने का अधिकार मिल गया।
प्रवक्ता हसन अब्देल गनी ने बताया कि श्री अल-शरा अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में काम करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीरिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी सैन्य गुटों और क्रांतिकारी राजनीतिक निकायों के सरकारी संस्थानों में एकीकरण के साथ उन्हें तत्काल भंग करने की भी घोषणा की। दमिश्क में आयोजित “विजय सम्मेलन” के दौरान यह घोषणा की गई।
श्री अल-शरा ने पिछले वर्ष हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व वाले आतंकवादी समूहों द्वारा किए गए व्यापक हमले का संदर्भ देते हुए सम्मेलन में कहा, “हमने अपने लोगों को अपमान से मुक्त कर लिया है – अब हमें इस राष्ट्र के पुनर्निर्माण और विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।” इन हमलों के परिणामस्वरूप बशर अल-असद सरकार का पतन हुआ।
उन्होंने शासन संबंधी अंतरालों को बंद करना, सभी सशस्त्र समूहों का सरकारी नियंत्रण के तहत विलय करना और क्षेत्रीय तथा वैश्विक भागीदारों के साथ सीरिया के रुख को बहाल करने सहित उद्देश्यों को रेखांकित किया।
सैनी,
कड़वा सत्य शिन्हुआ