नयी दिल्ली 01 अक्टूबर (कड़वा सत्य) डीएसए प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली एफसी ने वाटिका फुटबाल क्लब को 3-0 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब को 5-1 से परास्त किया।
आज यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेले गये मुकाबलों में विजेता टीमों ने एक जीत और एक एक ड्रॉ के साथ तीन तीन अंक जुटाए हैं। दिल्ली एफसी के लिए सैमसन कीशिंग, मैन ऑफ द मैच आरिस खान और अबेल्सन जैची ने गोल जमाए। सुदेवा दिल्ली की जीत का आकर्षण एजाज अहमद के दो दर्शनीय गोल रहे।