मुंबई, 21 जून (कड़वा सत्य) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री भाग्यश्री ने सुपरस्टार सिंगर 3 की प्रतियोगी देवनश्रिया की आवाज़ की तारीफ करते हुए कहा, मुझे लगता है कि आपकी आवाज़ के लिए ‘मैंने प्यार किया 2’ बनाई जानी चाहिये।
इस रविवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन फॉर्मेट, ‘सुपरस्टार सिंगर 3’, अविश्वसनीय युवा प्रतिभाओं के परफॉर्मेंस से भरे एक यादगार एपिसोड में सदाबहार सुंदरियों, मधु शाह और भाग्यश्री पटवर्धन की मौजूदगी को सेलिब्रेट करेगा। हर प्रतियोगी 90 के दशक के मधुर क्लासिक्स में अपने अनूठी स्टाइल को शामिल करेगा, और मंच प्रतिभागियों के युवा उत्साह और विशेष अतिथियों के अनुभव के सामंजस्यपूर्ण ब्लेंड से गूंज उठेगा, जिससे सभी संगीत ियों को एक यादगार अनुभव मिलेगा।
कई परफॉर्मेंस के बीच एक मनमोहक पल में, केरल के कोझिकोड की देवनश्रिया के, फिल्म “मैंने प्यार किया” के प्रसिद्ध रोमांटिक गीत “दिल दीवाना” को परफॉर्म करके दिल जीत लेंगी। इस असाधारण परफॉर्मेंस से हैरान मेहमान भाग्यश्री पटवर्धन ने देवनश्रिया की तारीफ करते हुए कहा, यह वाकई लाजवाब था! आपके परफॉर्मेंस ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। आपकी आवाज़ कितनी मधुर है। मुझे लगता है कि आपकी आवाज़ के लिए ‘मैंने प्यार किया 2’ बनाई जानी चाहिए। लता जी की तरह सही अलाप लेना बहुत मुश्किल है, लेकिन आपने इसे बिल्कुल सटीक किया। मैं आपके गाने में पूरी तरह खो गई थी। मैं जी से अनुरोध करना चाहती हूं कि वह इन्हें ‘मैंने प्यार किया 2’ में प्लेबैक के रूप में इस्तेमाल करें। गॉड ब्लेस यू।
मधु शाह ने भी कहा, देवी, आपकी आवाज़ में बेहद शुद्धता है। जब मैंने आंखें बंद करके आपको गाते हुए सुना, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि आप इतनी छोटी हैं। मैंने पहले भी आपका परफॉर्मेंस देखा है, और मुझे हमेशा हैरानी होती है कि आप ऐसा कैसे करती हैं। आपकी उम्र के बावजूद, आप अपने गीतों में बहुत सारी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करती हैं। आप बेहतरीन थी। गॉड ब्लेस यू।”
बाद में, नेहा कक्कड़ और हर्ष लिंबाचिया के अनुरोध पर, भाग्यश्री और मधु गाने का सिग्नेचर स्टेप करेंगी, और वे लड़कों से वही स्टेप करने के लिए कहेंगी जो सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ में किया था, जबकि देवनश्रिया गाना गाएंगी।
सुपरस्टार सिंगर 3 हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।
कड़वा सत्य