नयी दिल्ली, 22 फरवरी (कड़वा सत्य) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को शीर्ष अदालत परिसर में ‘आयुष होलिस्टिक वेलनेस सेंटर’ का उद्घाटन किया।
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने इस अवसर पर कहा, “मेरे लिए यह एक संतोषजनक क्षण है। मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालने बाद से ही इसके लिए प्रयास कर रहा था। मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का समर्थक हूं।”
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत में 2000 से अधिक कर्मचारी हैं। हमें न केवल न्यायाधीशों और उनके परिवारों के लिए बल्कि कर्मचारियों के लिए भी एक समग्र जीवन के तरीकों को देखना चाहिए। इस केंद्र से उन सभी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “उच्चतम न्यायालय में आयुष केंद्र शुरू होने पर आयुष के सभी डॉक्टरों का बहुत आभारी हूं”
इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) की निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) तनुजा नेसारी और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद थे।
बीरेंद्र, यामिनी