नयी दिल्ली, 16 जुलाई (कड़वा सत्य) भारत के सुमित नागल ने अपनी मौजूदा एटीपी रैकिंग में सुधार करते हुये करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल की है।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके नागल अब एटीपी टेनिस एकल रैंकिंग में 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में 26 साल के नागल की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 71 थी। इस तरह वह पूर्व खिलाड़ी शशि मेनन को पछाड़ कर सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।