नयी दिल्ली, 21 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने शनिवार को कहा कि सुरक्षित खाद्य पदार्थों के लिए नए और उभरते क्षेत्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है और जलीय कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और जैविक खेती जैसे क्षेत्रों के लिए मानक विकसित किए जाने चाहिए।
श्रीमती पटेल ने आज यहां में वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2024 में “मानक निर्धारण प्रक्रिया में क्षेत्रीय सहयोग एवं सामंजस्य बढ़ाने” पर क्षेत्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि केवल एकता और सहयोग के माध्यम से ही अंतरराष्ट्रीय खाद्य मानकों को आकार देने में क्षेत्र की भूमिका को बढ़ाया जा सकता है।