जालंधर 24 जून (कड़वा सत्य) पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) इंडियनऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट-2024 के 40वें संस्करण और दूसरे सुरजीत 5एस महिला हॉकी गोल्ड कप-2025 में दो पुरुष और महिला हॉकी टीमों को भाग लेने की अनुमति देगा।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष मीर तारिक हुसैन बुगती और महासचिव ओलंपियन राणा मुजाहिद अली खान से पंजाब (भारत) के सुप्रसिद्ध सुरजीत हॉकी आयोजक इकबाल सिंह संधू ने पीएचएफ लाहौर मुख्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर हॉकी के दिग्गज ओलंपियन शहबाज अहमद सीनियर, ओलंपियन आसिफ बाजवा, ओलंपियन अंजुम सईद भी मौजूद थे।