देहरादून, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) त्रिशूल शूटिंग रेंज में 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत हुए शूटिंग मुकाबलों में देशभर के निशानेबाजों ने बुधवार को भी शानदार खेल दिखाया। आज दिन के मुख्य आकर्षणों में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फ़ाइनल और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन्स पुरुष वर्ग का क्वालिफिकेशन दौर शामिल रहा।
10 मीटर एयर पिस्टल महिला फ़ाइनल में हरियाणा की सुरुचि ने 245.7 अंकों के शानदार स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। जबकि हरियाणा की ही पलक ने 243.6 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 218.8 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन्स पुरुष वर्ग के फाइनल में कुल 33 निशानेबाजों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने फ़ाइनल में जगह बनाई। क्वालिफिकेशन राउंड में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 598 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इनके अलावा, सर्विसेज के चैन सिंह (594), नीरज कुमार (591), निशान बुढ़ा (589), महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसाले (588), उत्तर प्रदेश के अखिल श्योराण (587), मध्य प्रदेश के गोल्डी गुर्जर (587) और सर्विसेज के गंगा सिंह (587) फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
उल्लेखनीय है कि अब 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन्स के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। जिसमें शीर्ष आठ निशानेबाज पदकों के लिए अपनी सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करेंगे।
सुमिताभ.
कड़वा सत्य