नयी दिल्ली 14 मई (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि श्री मोदी ने वर्ष 1983, 1984 एवं 1985 के दौरान अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री के दायित्व का निर्वहन किया था। साथ ही उन्होंने आपातकाल के विरुद्ध आंदोलन में भाग लेकर देश में छात्र आंदोलन की एक सशक्त पहचान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। आपातकाल के दौरान वे ‘मीसा’ के तहत पांच बार गिरफ्तार हुए तथा लगभग 24 महीने जेल में रहे।