खार्तूम, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल अबेई (यूएनआईएसएफए) ने कहा है कि सूडान और दक्षिण सूडान के बीच तेल समृद्ध क्षेत्र अबेई में अंतर-सांप्रदायिक झड़पों में 52 नागरिक और दो शांति सैनिक मारे गए हैं।
यूएनआईएसएफए ने एक बयान में अबेई में जारी अंतर-सांप्रदायिक झड़पों को लेकर चिंता जतायी और कहा कि शनिवार को एक और संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक की मौत हो गयी।
संरा मिशन ने कहा कि वह झड़पों के कारण मारे गए, घायलों और विस्थापितों की संख्या की पुष्टि करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। मौजूदा समय में मृतक और घायल नागरिकों की संख्या क्रमशः 52 और 64 है।
यूएनआईएसएफए ने नागरिकों और शांति सैनिकों के खिलाफ इन हमलों की कड़ी निंदा की और कहा कि नीले हेलमेट के खिलाफ हिंसा अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध हो सकती है।
संरा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह शांति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिसमें सक्रिय रूप से और मजबूती से नागरिकों की रक्षा करना, अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के लिए त्वरित जांच की मांग दोहराना शामिल है।
उल्लेखनीय है कि संरा शांति सेना की स्थापना 2011 में संरा सुरक्षा परिषद द्वारा विवादित अबेई क्षेत्र की निगरानी के लिए की गई थी। मौजूदा समय में सूडान और दक्षिण सूडान के बीच सीमा पर 5,326 सैनिक तैनात हैं।
संतोष डेस्क
/डेस्क