जुबा 29 जनवरी (कड़वा सत्य) दक्षिण सूडान में विमान दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
यूनिटी स्टेट के सूचना और संचार मंत्री गैटवेच बिपाल ने बुधवार को बताया कि विमान यूनिटी स्टेट से दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा जा रहा था। विमान में 21 लोग सवार थे।
श्री बिपाल ने कहा ‘आज सुबह 10:30 बजे यूनिटी ऑयल फील्ड एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक दल सहित 21 लोग सवार थे।’ उन्होंने कहा कि अब 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। दक्षिण सूडान ने अधिक प्रासंगिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है। बचाव अभियान और दुर्घटना की जांच जारी है।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ