नयी दिल्ली, 22 जुलाई (कड़वा सत्य) गुजरात के सूरत में वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी हॉकी ग्राउंड पर मंगलवार से शुरु होने वाली दूसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष वर्ग में सात और महिला वर्ग में छह वेस्ट जोन चैंपियनशिप 2024 खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
फानइल मुकाबला 30 जुलाई को खेला जायेगा। महिला वर्ग में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और गोवा की हॉकी टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में आपस में स्पर्धा करेंगी। शीर्ष दो में रहने वाली टीमें फाइनल खिताब के लिए भिड़ेगी।