लाहली 04 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे लंबे अंतराल के बाद आठ से 12 फरवरी तक होने वाले रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुम्बई की ओर से हरियाणा के खिलाफ खेलेंगे। दोनों खिलाड़ियों को मुंबई की 18 सदस्यीय रणजी ट्रॉफी टीम शामिल किया गया हैं।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले सूर्यकुमार यादव ने सीजन की शुरुआत में महाराष्ट्र के खिलाफ खेला था। जो कि पिछले वर्ष दलीप ट्रॉफी के फाइनल के बाद से उनके द्वारा खेले गए केवल दो प्रथम श्रेणी मैचों में से एक था। वहीं दुबे हाल के दिनों में इस प्रारूप से भी दूर रहे हैं। वह जनवरी के आखिरी में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच खेले थे।