दुबई 24 जनवरी (कड़वा सत्य)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वर्ष 2023 के लिए टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा है।
सूर्यकुमार को लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है। सूर्यकुमार को इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 टीम ऑफ द ईयर में भी रखा गया था और उन्हें कप्तान बनाया गया था। सूर्या लगातार दो बार टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले वर्ष 2022 के लिए भी उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया था।