पल्लेकल 27 जुलाई (कड़वा सत्य) कप्तान सूर्यकुमार यादव (58) और ऋषभ पंत (49) की शानदार पारियों के बाद रियान पराग (पांच रन देकर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शनिवार को पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 84 रन जोड़े।नौवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को जयसवाल के हाथों कैच आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। मेंडिस ने 27 गेंदों में 45 रन बनाये। जीत की ओर बढ़ रही श्रीलंका को 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने पतुम निसंका को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। निसंका ने 48 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुये 79 रनों की पारी खेली। इसके बाद अक्षर ने कुसल परेरा (20) और रियान ने कामिंडु मेंडिस (12) को आउट कर श्रीलंका की पारी की कमर तोड़ दी। इसके बाद तो तीन बल्लेबाज शून्यू और दो बल्लेबाज 2-2 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। मतीशा पतिराणा ने छह रन बनाये। श्रीलंका की पारी टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर सिमट गई।