नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मौनी रॉय ज्वेलरी रिटेल चेन में से एक, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ साझेदारी कर रोमांचित हैं।
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स दिल्ली में दो नए रिटेल लोकेशंस पीतमपुरा और चांदनी चौक में ग्रैंड ओपनिंग की घोषणा करते हुए उत्साहित है। मौनी रॉय ने इसका उद्घाटन किया।नए स्टोर्स में हस्तनिर्मित आभूषणों का शानदार संग्रह होगा, जिसमें एवरलाइट की समकालीन डिज़ाइन और टेम्पल ज्वेलरी, शक्ति कलेक्शन, शगुन कलेक्शन जैसी पारंपरिक पसंदीदा डिज़ाइन शामिल हैं, जो हर अवसर के लिए उपयुक्त हैं।