बेंगलुरु, 30 दिसंबर (कड़वा सत्य) सेंचुरियन में मिली करारी हार से भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार भले ही बढ़ गया हो मगर उछाल लेती पिच पर विराट कोहली के बिंदास अंदाज ने दुनिया को बता दिया कि उन्हे महान बल्लेबाज क्यों कहा जाता है।
सेंचुरियन की उछाल और स्विंग लेती पिच पर दूसरी पारी में जब भारत के अन्य बल्लेबाज मैदान के अंदर और बाहर चलने की औपचारिकता निभा रहे थे, तब त्रुटिहीन टाइमिंग से लेकर बेहतरीन ड्राइव की बदौलत पूर्व भारतीय कप्तान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजाें के हर हमले का बखूबी जवाब देने में व्यस्त थे।