पुणे 26 अक्टूबर (कड़वा सत्य) मिचेल सेंटनर (72 पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते भारत दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की कगार पर पहुंच चुका है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर सेंटनर भारतीयों के लिये काल बन कर उभरे हैं। पहली पारी में सात विकेट चटका कर अपनी टीम को 103 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने वाले सेंटनर का खौफ भारतीयों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना कर भारत को जीत के लिये 359 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम चायकाल तक सात विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में पहुंच चुका था। रविचंद्रन अश्चिन और रविंद्र जडेजा आखिरी मान्यता प्राप्त जोड़ी के रुप में क्रीज पर मौजूद थे।