नयी दिल्ली 20 फरवरी (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में सुबह प्रार्थना सभा में कम उपस्थिति होने पर अभिभावकों को बुलाने में असफल रहे छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा निलंबित करने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है।
अभाविप ने छात्रों और अभिभावकों को कॉलेज प्रशासन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा शर्मनाक है कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज छात्रों की समस्याओं को नहीं समझ रहा तथा उन्हें जबरन परेशान कर रहा है।