मुंबई 16 अगस्त (कड़वा सत्य) अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में आने की आशंका समाप्त होने से शेयर बाजार के डेढ़ प्रतिशत से अधिक चढ़ने से आज 7.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर निवेशक मालामाल हो गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 1330.96 अंक अर्थात 1.68 प्रतिशत की उड़ान भरकर एक सप्ताह बाद 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 80,436.84 अंक पर पहुंच गया। इससे बाजार का पूंजीकरण 730389.86 करोड़ रुपये बढ़कर 4,51,59,833.55 करोड़ रुपये हो गया।
इसके पिछले कारोबारी दिवस सेंसेक्स 149.85 अंक चढ़ा लेकिन बाजार पूंजीकरण 4,45,30,265.42 करोड़ रुपये से 100821.73 करोड़ रुपये घटकर 4,44,29,443.69 करोड़ रुपये पर आ गया था।
कड़वा सत्य