नयी दिल्ली 09 सितम्बर (कड़वा सत्य) सेना और वायु सेना के कर्मियों के कौशल और क्षमता को बढ़ाने के लिए सोमवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।
समझौता ज्ञापन दोनों सेनाओं को लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में उच्च विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम बनाएगा। यह लॉजिस्टिक्स संचालन के विभिन्न पहलुओं पर आन्तरिक विशेषज्ञता का विकास सुनिश्चित करेगा और राष्ट्रीय विकास योजनाओं – पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान 2021 तथा राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति 2022 में प्रभावी ढंग से योगदान देगा।