नयी दिल्ली 04 अप्रैल (कड़वा सत्य ) देश की रक्षा में जुटे सैनिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाली सेना चिकित्सा कोर ने यहां अपना 260वां स्थापना दिवस मनाया है।
सेना की ओर से गुरूवार को जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 1764 में स्थापित सेना चिकित्सा कोर ने युद्ध और शांति दोनों ही समय में सदियों से प्रगति, विकास, समर्पण तथा बलिदान के माध्यम से राष्ट्र को निस्वार्थ सेवा प्रदान की है और कोर के आदर्श वाक्य ‘सर्वे सन्तु नि या’ जिसका अर्थ है ‘सभी रोगमुक्त हों’ की कसौटी पर खरा उतरा है।