श्रीनगर, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुये तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया।
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने जब संदिग्ध गतिविधि देखी तो घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “केरन सेक्टर में एलओसी पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है।”
सेना ने कहा, “केरन सेक्टर में एलओसी पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, साथ ही हथियारों और अन्य युद्ध जैसे भंडारों की ब दगी भी की गई है। ऑपरेशन जारी है।”
सैनी.
कड़वा सत्य