नयी दिल्ली 12 फरवरी (कड़वा सत्य) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे मंंगलवार से अमेरिका की चार दिन की यात्रा पर रहेंगे। जनरल पांडे की यात्रा भारत और अमेरिका के बीच मजबूत सैन्य सहयोग और रणनीतिक साझेदारी के महत्व को दर्शाती है और इसका लक्ष्य रक्षा सहयोग तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को और मजबूत बनाना है।
यात्रा के दौरान सेना प्रमुख अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ आर्मी जनरल रैंडी जॉर्ज और अन्य वरिष्ठ सैन्य प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय चर्चा और बातचीत में भाग लेंगे। उन्हें अमेरिकी सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया जायेगा और वह आर्लिंगटन राष्ट्रीय कब्रिस्तान में अज्ञात सैनिकों के सम्मान में बने एक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ पेंटागन का दौरा करेंगे। यह बातचीत दोनों देशों के बीच वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति सम्मान एवं आपसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।