जकार्ता 24 जनवरी (कड़वा सत्य) लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गये वहीं स्टार खिलाड़ी एच एस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत शुरूआती मुकाबले में हारकर बाहर हो गये है।
दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने चीन के वेंग होंग यांग पर 24-22 21-15 से जीत दर्ज की। वहीं जॉर्ज ने पहले दौर में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 18-21 21-16 21-19 से हराया। मंगलवार को जॉर्ज ने दो जीत दर्ज करने के बाद मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था।