नयी दिल्ली, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) अपने सभी संयंत्रों और इकाइयों में रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) लागू करने वाली पहली सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न इकाई बन गई है।
सेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एबीएमएस एक प्रबंधन प्रणाली है जिसे आईएसओ 37001:2016 के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है ताकि किसी संगठन को रिश्वतखोरी की घटनाओं को रोकने, पता लगाने और प्रतिक्रिया देने में मदद मिल सके।