नयी दिल्ली, 29 जून (कड़वा सत्य) सरकारी क्षेत्र की इस्पात विनिर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को कारोबार में कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित वैश्विक कार्पोरेट मंच ‘लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन (लीडआईटी) की सदस्यता मिली है।
सेल देश की प्रमुख इस्पात विनिर्माता कंपनी है। सेल की एक विज्ञप्ति के अनुसार, उसे लीडआईटी का सदस्य बनाए जाने की घोषणा स्वीडन के विस्बी में आयोजित ‘एंगेजिंग इंडिया एट अल्मेडालेन’ सम्मेलन में की गई।