नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इस्पात क्षेत्र की कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए आज से 03 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की।
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को सेल के नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, निदेशक (वाणिज्यिक) वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (वित्त) ए. के. तुलसियानी, निदेशक (कार्मिक) के. के. सिंह, निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं और कच्चा माल) ए. के. सिंह, और सेल के सीवीओ एस. एन. गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करके की। इसके बाद सेल के अध्यक्ष प्रकाश ने सेल के सभी सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।