नयी दिल्ली, 13 जुलाई (कड़वा सत्य) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कांग्रेस संसदीय दल की नेता गांधी से यहाँ उनके आवास पर मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
श्री सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ श्रीमती गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वह श्रीमती गांधी से नहीं मिले थे इसलिए उनसे मिलने उनके आवास पर गये। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने श्रीमती गांधी से झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की।
.साहू
कड़वा सत्य