नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2024 में कहा कि सैटेलाइट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं की जाएगी, बल्कि प्रशासनिक रूप से आवंटित किया जाएगा।
श्री सिंधिया की यह टिप्पणी दूरसंचार उद्योग के नेताओं सुनील भारती मित्तल और मुकेश अंबानी के जवाब में आई है, जो सैटेलाइट कंपनियों से लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने और दूरसंचार फर्मों के समान स्पेक्ट्रम खरीदने पर जोर दे रहे हैं।