चंडीगढ़, 11अगस्त (कड़वा सत्य) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को रेवाड़ी में राव तुला स्टेडियम से हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए धावकों के साथ दौड़ भी लगाई।
श्री सैनी ने इस मौके पर शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित वीर सपूतों की प्रतिमाओं के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी हाफ मैराथन में भागीदारी की।