काठमांडू 26 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप के सोमवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले के पेनल्टी शूटाउट में बंगलादेश से 3-4 से हार का समाना करना पड़ा हैं।
नेपाल के ललितपुर में एएनएफए कॉम्प्लेक्स में आज खेले गये मुकाबले में बंगलादेश की टीम ब्रेक तक 1-0 से आगे चल रही लेकिन भारतीय टीम ने गोल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। बंगलादेश की ओर से असदुल इस्लाम साकिब ने 36वें मिनट में गोलकर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं भारत के कप्तान रिकी मीतेई हाओबम ने 74वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद शुरु हुये पेनल्टी शूटआउट में भारत को बंगलादेश से 3-4 से हार मिली। बंगलादेश की टीम बुधवार को फाइनल में मेजबान नेपाल से भिड़ेगी।