नयी दिल्ली, 19 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में बंगलादेशी नागरिक की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया है और कहा है कि सैफ अली खाने पर हुए हमले को शर्मनाक बताने वाले श्री केजरीवाल अब चुप्प क्यों हैं।
श्री सचदेवा ने रविवार को कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद श्री केजरीवाल ने सहानुभूति बटोरने कहा था कि वह राष्ट्र के धरोहर हैं, इसलिए यह घटना बहुत शर्मनाक है, लेकिन जब पता चला कि हमलावर बंगलादेशी नागरिक है, तो उन्होंने चुप्पी साध ली है।