मुंबई, 26 जून (कड़वा सत्य) सोनी सब के सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में, एक दृढ़संकल्पित महिला पुष्पा (करुणा पांडे) की दिल छूने वाली कहानी बताई गई है, जो जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करती है और कभी उम्मीद नहीं खोती।
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के हाल के एपिसोड्स में, दर्शकों ने देखा कि कैसे स्वरा (वृही कोडवारा) ने अपने स्कूल पिकनिक के दौरान एक हत्या होते हुए देखी। हत्यारा, सारंग (रानेंद्रे जैन) स्वरा को देता है, जिससे वह किसी के सामने उसकी पहचान उजागर न करे।आगामी एपिसोड्स में, सारंग खुद को पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचाने के लिए उसी चॉल में पहुंचता है जहां स्वरा रहती है। चॉल के निवासियों को पता नहीं है कि स्वरा ने अपने स्कूल पिकनिक के दौरान क्या देखा था। स्वरा ने चॉल में सारंग को देखा और तुरंत डर गई। वह उससे छिपने और बचने की कोशिश करती है, लेकिन उसका डर उसके चेहरे पर साफ दिखता है। पुष्पा स्वरा के अजीब बर्ताव को देखती है और चिंतित हो जाती है। हालांकि, उसे एहसास होता है कि सारंग की मौजूदगी के कारण स्वरा के बर्ताव में बदलाव आ रहा है। सच का पता चलने पर, पुष्पा अपने परिवार को सारंग के खतरे से बचाने का फैसला करती है।
पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, नन्हीं स्वरा के लिए अपनी आंखों के सामने ऐसी भयावह घटना देखना बेहद मुश्किल था। मुझे वाकई उम्मीद है कि किसी भी बच्चे को कभी भी ऐसे दुखद अनुभवों से नहीं गुज़रना पड़े। स्वरा ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है, जिसमें इस स्थिति की गंभीरता को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है। डर और चिंता की भावनाओं को व्यक्त करने की उसकी क्षमता सराहनीय है। अब पुष्पा के लिए अगली चुनौती न केवल अपने परिवार को बल्कि पूरे चॉल को सुरक्षित रखना है।
पुष्पा इम्पॉसिबल हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सोनी सब पर प्रसारित होता है।
कड़वा सत्य