नयी दिल्ली/देहरादून, 04 मई (कड़वा सत्य) उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पत्रकार गजेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य सरकार की तानाशाही बताया और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बोलने की आजादी का सम्मान करते हुए मुकदमा तत्काल वापस लेना चाहिए।
श्री धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि सोशल मीडिया में श्री रावत की एक पोस्ट को लेकर उनके विरुद्ध धार्मिक भावना आहत करने का मुकद्दमा देहरादून के डोईवाला में दर्ज किया गया है।