नयी दिल्ली, 20 अगस्त (कड़वा सत्य) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को मोती नगर विधानसभा में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया।
श्री भारद्वाज ने मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करने के बाद कहा “कुछ लोगों ने दिल्ली की जनता के खिलाफ बड़ी साजिशें रची हैं और दिल्ली की जनता के काम में बाधा डालने की कोशिश की है। लेकिन मैं दिल्ली के हर निवासी को भरोसा दिलाता हूं कि हम किसी भी काम को रुकने नहीं देंगे।” उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक से दिल्ली के लोगों को काफी फायदा हो रहा है। पिछले कुछ साल में सभी मोहल्ला क्लीनिक में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने इलाज कराया है। प्रभावी इलाज मिलने से आम तौर पर महंगे प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाले संपन्न लोग भी अब मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं।